Table of Contents
facebook. whatsapp.instagram ka sarver dwon
दोस्तों सोमवार की रात 5/10/ 2021 रात के 10:00 बजे के लगभाग जो नहीं होना चाहिए था वोह हुवा facebook. whatsapp.instagram ka sarver dwon kiyo huva वह हो चुका है यह के फेसबुक व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यह तीनों का सर्वर इंडिया पूरे वर्ल्ड में डॉन हो चुका है यह घबराने वाली बात नहीं है कई बार ऐसा होता है जब इसका मेंटेनेंस किया जाता है तो कभी कभी इसका सर्वर डॉन होने लगता है जब इन जैसी कंपनियों का सर्वर डाउन होता है तो इन कंपनियों को 1 घंटे का करोड़ों रुपए का नुकसान होते हैं
इसलिए कंपनियां नहीं चाहती कि उनका कभी सर्वर डाउन हो तो कभी ऐसा हो जाता है मैक्ट्रांस के कारण हो जाता है कभी आपके साथ ऐसा होता है तो अपना टि्वटर अकाउंट खोलें और उसमें जाकर के फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप का ट्वीट सैंडल पर जाकर पढ़ सकते हैं क्या कारण हो सकता है वह आपको पहले से ही इन्फॉर्म कर देते हैं कि इतने बजे से लेकर कितने बजे तक हमारा सरवर डाउन रहेगा
facebook ka sarver down कियो हुवा
फेसबुक ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है

हम जानते हैं कि कुछ लोगों को हमारे ऐप्स और उत्पादों तक पहुंचने में समस्या हो रही है। हम चीजों को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं, और किसी भी असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं।
WhatsApp Instagram down in Hindi
हमें पता है कि इस समय कुछ लोगों को WhatsApp में समस्या आ रही है. हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द यहां एक अपडेट भेजेंगे।
आपके धैर्य के लिए धन्यवाद!
इसे भी पड़े :-
Instagram server down today in India
इंस्टाग्राम और दोस्तों के पास अभी थोड़ा कठिन समय है, और आपको उनका उपयोग करने में समस्या हो सकती है। हमारे साथ रहें, हम इस पर हैं
FAQ
Q 1. facebook का सर्वर कब dwon हुवा था ?
Ans. सोमवार की रात 5/10/ 2021 india टाइम 09:00 से सुबह 04:00 तक
Q 2. facebook,whatsapp,instagram का सर्वर कब dwon हुवा था ?
Ans. 5/10/ 2021
Q 3. facebook,whatsapp,instagram का सर्वर कितने घंटे dwon हुवा ?
Ans. भारत के टाइम के अनुसार 09:00 से सुबह 04:00 तक 7 घंटे तक तीनो का सर्वर dwon हुवा था |
Q 4. facebook,whatsapp,instagram का सर्वर dwon होने का कारन क्या था ?
Ans. इन तीनो ने कोई ख़ास कारन नहीं बताया लेकिन आपने twitter हेंडल में इन्नो ने इस समस्या को जल्द से जल्द ठीक करने की सलाह आपने युसर को बताई है |
Q 5. पूरी दुनिया में fb,whatsapp,instagram कब बंद हुवा ?
Ans. 5/10/ 2021
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने जाना है कि facebook. whatsapp.instagram ka sarver dwon है मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी निश्चिंत करेगी कि आपके लिए तीनों ऐप्स है बंद नहीं हुए हैं उनका सर्वर डाउन हुआ है और फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप इन्होंने अपने टि्वटर हैंडल पर सबको निश्चिंता रहने के लिए कहा है आशा है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अच्छी लगी है तो इसको शेयर करें साधु आपके जो दोस्त बाकी दोस्त भी है वह भी निश्चिंत हो जाए और नीचे कमेंट में जरूर लिखें धन्यवाद