दिल्ली में घुमने की        जगह

दिल्ली भारत के उत्तरी भाग में स्थित है। यह पूर्व में उत्तर प्रदेश और उत्तर, दक्षिण और पूर्व में हरियाणा से घिरा हुआ है।

 अक्षरधाम मंदिर

यहां पर 20000 देवताओं के साथ स्वामीनारायण की मूर्ति भी है यहां की वास्तुकला देखने वालों के दिमाग पर काफी आकर्षित करती है जब आप मंदिर के अंदर एक बावड़ी जिसको भारत में सबसे बड़ा माना जाता है | 

लाल किला

लाल किला लाल बलुआ पत्थर से बना एक विशाल किला है। इसे शाहजहाँ ने बनवाया था,और भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है, इसका निर्माण कार्य शाहजहां ने साल 1638 मैं किया था| 

कुतुब मीनार

कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1152 में इसको शुरू करवाया था और यह पांच मंजिला इमारत जितना ऊंचा है।दिल्ली और देश वासियों के लिए एक पसंदीदा पिकनिक स्थान बन चुका है|

फन एन फूड विलेज, दिल्ली

पुरानी दिल्ली-गुड़गांव रोड पर स्थित, फन एन फूड विलेज एक वाटर पार्क है, जो भारत में मस्ती से भरी वॉटर स्लाइड्स की सबसे बड़ी रेंज रखता है।जे बच्चो की मनपसंद वाटर पार्क है|

india

जहां पर पर्यटक शाम को प्रतिदिन गेट के पास घूमने और रात में खूबसूरत चमचमाती लाइटों का और पार्क में घूमने का और वहां के सुंदर वातावरण का नजारा लेते हैं |

हुमायूं का मकबरा

यहां स्थित चारबाग शैली के सुंदर बगीचे जैसे कुरान में जन्नत के भागों का वर्णन है और इसमें सगमरमर के पत्थरों का बड़े स्तर पर प्रयोग हुआ था, जे दिल्ली में गुमने की बहुत खुबसूरत है| 

दिल्ली चिड़ियाघर

 इसमें जानवर जैसे शेर, हाथी, चिता, दरियाई घोड़ा, हिरण, सफेद हिरण,बालू और भी अनेक प्रकार के पक्षियों में आप बखत, रंग बिरंगे तोते, और भी बहुत सारे अनेक प्रकार के पक्षी देखने को मिल सकते हैं|

गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली

गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली में सिखों के लिए सबसे प्रमुख गुरुद्वारों में से एक है।जहां पर गुरु का लंगर 24 घंटे खुला रहता है, काफी संख्या में सिख यहां आकर गुरु के दर्शन करते हैं| 

अक्षरधाम मंदिर

अगर दोस्तों आप इन सभी के बारे में विस्तार से जानना चाहते है,जेसे की जे सब कब बना किसने बनाया और भी बहुत कुछ,तो निचे दिए continue बटन पर क्लिक करे   

पोस्ट पड़ने के लिए धन्यवाद

Chat Box