online paise kaise kamaye mobile se -2023

online paise kaise kamaye 

दोस्तों मैं आज इन्टरनेट से online paise kaise kamaye के बारे में बताउगा, दुनिया में ज्यादा लोग इंटरनेट को यूज कर रहे हैं लेकिन कुछ ही लोग ऐसे हैं जो इंटरनेट का सही इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई ऐसे लोग हैं जो इसको टाइमपास समझते हैं के फ्री टाइम है तो वीडियो देख लिया फेसबुक चला लिया व्हाट्सएप चला लिया और अपना टाइम पास कर लिया तो मैं आज आपको बताने जा रहा हूं के आप इंटरनेट के द्वारा आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं

 आप सोच भी नहीं सकते कि इतना पैसा भी है कमाया जा सकता है वह भी आप घर बैठे इस काम को कर सकते हो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है तो आज मैं नीचे आपको डिटेल में पूरा समझा के ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं और इसकी इनकम हजारों से लाखों में चली जाती है लेकिन आप शौक हो जाओगे, तो आप इसे पूरा पढ़ें, जो आपको डिटेल में पता चल जाए के हमको क्या-क्या करना है नीचे पूरा हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है|

online paise kaise kamaye

1. bloging se paise kaise kamaye

जब आप गूगल में कोई चीज सर्च करते हैं आपके सामने जो डाटा आया तो आपको पता है वह कहां से डाटा आया क्या गूगल के पास इतना डाटा लिखा हुआ है कि जो भी आप सर्च करते हैं तुरंत आपके सामने आ जाता है गूगल के पास इतना डेटा है जो आपको पूरी उसकी जानकारी देता है मैं आपको बता रहा हूं कि गूगल के पास कोई भी डाटा नहीं है वह डाटा ब्लॉगर लिखते हैं,

ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में डाटा को लिखते हैं और गूगल में अंडेक्स करते हैं तभी जाकर आपको वह सारा डाटा दिखाता, तो आपके समझ में आ गया होगा के डाटा कहाँ से आता है,तो फिर ब्लॉगर की बात आती है कि ब्लॉगर कैसे बने उसके लिए आपके पास एक वेबसाइट होनी चाहिए वेबसाइट या ब्लॉग बात एक ही है लेकिन नाम इसके दो है|

तो चलिए बात करते हैं ब्लॉगर की, के ब्लॉगर किसे कहते हैं जो ब्लॉग को बनाता है उसे ब्लॉगर कहते हैं तो जानते है के हम ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए और इस का क्या फायदा, आपकी जानकारी के लिए बता दू के गूगल आपनी ads- blogger को देता है ,blogger उस ads को आपनी वेबसाइट पर लगा कर गूगल से पैसे लेता है जे income हजारो से बड कर लाखो में चली जाती है ,अब बात आ गयी के वेबसाइट यां blog क्या है और केसे बनाते है ,जे सारा process आपको मैं step by step बताओगा बस आप बने रहो|

blog kaise banaye 

जब लोग blog शुरु करते है तो यह एक शौक, रुचि और जुनून के साथ शुरू करते है  और जल्द ही ब्लॉगिंग कई blogger के लिए एक कैरियर विकल्प बन जाता है। कई ब्लॉगर तो आपनी रूचि और लगन से जल्द ही महीने के लाखो पैसे कमाने लग जाते हैं। ब्लॉग शुरू करने के दो तरीके हैं|

#1. free में 

free me blog kaise bnaye

तो सबसे पहले बात आती है के आप फ्री में ब्लॉग कैसे बनाएं,फ्री में ब्लॉक बनाने के लिए गूगल ने ही अपना एक प्रोडक्ट है जिस पर आप फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं इसमें आपको कोई पैसा देने की जरूरत नहीं आप अपने मोबाइल यां लैपटॉप यां कंप्यूटर से गूगल सर्च करें, गूगल में टाइप करें www.blogger.com जब यह वेबसाइट खुल जाएगी को वेबसाइट पर क्लिक करके इस वेबसाइट चले जाना है और वहां जाकर के आप एक फ्री का ब्लॉग स्टार्ट कर सकते हैं

#1. paid में 

चलिए पहले बात कर लेते हैं कि पैसों से ब्लॉग कैसे बनाएं आपको wordpress के माध्यम से एक ब्लॉग बनाना होता है जिसके लिए आपको पैसे निवेश करने होते है लगभग आप 3000 से 4000 के अंदर एक अच्छा वेबसाइट होस्टिंग और डोमेन खरीद सकते हैं और अपनी वेबसाइट पब्लिश कर सकते हैं जैसे जैसे आप कांटेक्ट लिखेंगे वैसे वैसे ट्रैफिक बढ़ेगी ट्रैफिक बनने के बाद आप अपनी वेबसाइट को मोनेटाइज कराने के लिए गूगल के पास ऐडसेंस अप्रूवल लेना होगा, जब एड्रेस हो गई तब आपकी income आनी शुरू हो जाएगी online paise kaise kamane के लिए blog बनाये |

wrodpress me blog kaise banaye

इस के लिए आपको domain और hosting खरीदना और रजिस्टर करना है इस के लिए आपको Rs. 3000 से Rs. 4000 तक की कीमत लग सकती है .उसके लिए आप goddey ,hostinger, bigrock,etc पे जा कर आपना डोमेन रजिस्टर कर सकते हो जेसे आप ही आप domain और hosting को कनेक्ट करते तो hosting के cpenal पर आपको wrodpress में blog /वेबसाइट बनाने का option मिल जायेगा |

2. affiliate markiting se paise kaise kamaye 

एफिलिएट भी बहुत बरिया तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का , आज कल बहुत सारे लोग एफिलिएट से ही बहुत सारा पैसा कमा रहे है, इस के लिए ऑनलाइन जितने भी स्टोर सारे ही आपना एफिलिएट अकाउंट setup करते है,आपको उन का एफिलिएट अकाउंट sign इन करना है और उनके प्रोडक्ट बचने में उनकी हेल्प करनी है,

online sale

इस के बदले में स्टोर वाले कामिसन देते है ,जेतने भी आप products बेचेगे उतनी ही आपको कमाई बदती जाएगी ,अगर आप amazon से पैसे कैसे कमाए तो आप हमारा पहले वाला पोस्ट पड़ सकते है उस में हमने step to step पूरी जानकारी दी है ,नीच आप क्लिक करके जा सकते हो|

इसे पड़े —amazon से पैसे कैसे कमाए

3. Freelancing se paise kaise kamaye

अगर आप कोई काम जानते हो तो आपके लिए फ्रीलांसिंग एक बढ़िया जरिया है, फ्रीलांसिंग से  online paise kaise kamaye, जे एक लोकप्रिय तरीका है ,और इंटरनेट में कई विकल्प हैं। अलग-अलग कार्यों करने वाले लोगों के लिए फ्रीलान्स कार्यों करने वाली कई वेबसाइटें हैं। जेसे की
freelancer.com
worknhire.com
Outfiverr.com
upwork.com
आपको बस एक खाता बनाना और इस को sign up करके आपने लिए एक अकाउंट बनाना है ,और आपने कार्य के लिए आवेदन करना होगा जो आपको कार्य आप अच्छे से जानते हो। कुछ वेबसाइटों में आपको अपने कौशल के विवरण के साथ व्यक्तिगत सूची बनाने की आवश्यकता हो सकती है,

जिसमे आप बत्येगे के मैं जे काम करता हु और काम में कितना समय हो गेया है और भी जो आपने बारे में बता सकते है और आपना adress ,फ़ोन नंबर ,ईमेल, जे पूरी प्रोफाइल बना के अपलोड करनी है ताकि इच्छुक ग्राहक आपकी प्रोफाइल देख कर आपसे सीदे संपर्क कर सके और आपना काम आपको दे सके|

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू के आपको दिए गए कार्य को सफलता के साथ पूरा करने के बाद में ही पैसे का भुगतान आपको करेगे ,और इसे आपके ग्राहक द्वारा अनुमोदित किया गया होगा|इसका मतलब यह भी हो सकता है कि काम को कई बार संशोधित किया जाए जब तक कि आपके ग्राहकों की आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जाता है। कुछ वेबसाइटें आपको एक पेपाल खाता स्थापित करने के लिए खेहती है , क्योंकि यादातर ग्राहक इसके माध्यम से डिजिटल रूप से पैसे का भुगतान करते है|

4. Language translating se paise kaise kamaye

जेसे की आप इंग्लिश भाषा को अच्छे से जानते हो और अपनी local भाषा को भी आप अच्छे से जानते हो तो आपके लिए बढ़िया मोका है ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का, इन्टरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जो भाषा का अनुवाद करवाने के लिए ऑनलाइन स्थापित है ,जिसमे एक भाषा से दूसरी भाषा में दस्तावेज़ का अनुवाद करने की जरूत होती है,

उसके लिए आपको भाषा का अनुवाद करना आना चाहिए जेसे के इसमें से फ्रेंच, स्पेनिश, अरब, जर्मन, या अंग्रेजी या फिर किसी दूसरी भाषा को भी शामिल कर सकते है ,इन वेबसाइटों के नाम जेसे की worknhire.com,Freelancer.in,Fiverr.com,Upwork.com जे सब वेबसाइट आपको एक पेशेवर अनुवादक करवाने के लिए एक सुविधा प्रदान करती है।

जिन लोगो के पास गेयान यां समय नहीं है वोह आपने प्रोजेक्टो को पूरा करने के लिए वे इन वेबसाइटों पर अपना काम करते हैं, जहां आप आपना पंजीकरण कर सकते हैं और भाषा अनुवाद करने पर बोली लगा कर काम शुरू कर सकते हैं और प्रति शब्द 1 से 5 रुपये की सीमा में भुगतान किया जा सकता है। यह कुछ भाषाओं के लिए 10 रुपये तक जा सकता है।

5. you tube se paise kaise kamaye

जे बहुत बरिया जरिया है ऑनलाइन पैसे कमाने का यदि आप blogger है और सामग्री लेख के माध्यम से अपने विचारों को सबके सहमने रखते है ,अगर आप चाहते है की मैं आपने विचरों हो विडियो बना कर प्रस्तुत करो, तो वीडियो प्रस्तुति बनाने के लिए आप आपने मोबाइल यां विडियो बनाने वाले यंत्र का उपयोग करके और एक अच्छा सा विडियो बना कर youtube में upload करके पैसे कमा सकते हो.

चैनल बनाना बिलकुल free है ,उसके लिए आपको अपना YouTube चैनल बनाना होगा ,चैनल बने के बाद आपको आपने चैनल के लिए विडियो बना शुरु करना है ,आपको वोह विषा चुनना है जिसमे के आप अच्छे जानकर है , और लोग उसे काफी मात्रा से you tube में दुदते हो , आप कोई भी एक विशा ले कर लगातार विडियो बनाते रहना है,आप आपनी जानकारी दुसरो से शेयर करते रहे तो आप you tube से अच्छा पैसा कमा सकते हो|

अगर आपका कोई स्टोर है तो आप आने products का रिव्यु करके आपना एक विडियो बना कर you tube में upload कर सकते है ,उसका आपको जे फायदा होगा के आपके प्रोडक्ट को जादा से जादा लोगो को देखा सकते है ,और उस products की सेल होने के बहुत जादा चानस बड जाते है |

निष्कर्ष

दोस्तों जेसे के आपने जाना है के online paise kaise kamaye.तो मुझे आशा है के आपको जे जानकारी आपको बहुत अच्छी लगी होगी, अगर दोस्तों मेरी दी गयी जानकारी अच्छी लगती है, आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, आपका एक शेयर मुझे बहुत मोटिवेशन करता है,इसलिए और भी usefull पोस्ट पड़ने के लिए आप  आपके राईट साइड में लाल रंग का bell icon है उसको दबा कर हमारी वेबसाइट को suscribe कर सकते है, हमरे साथ बने रहने के लिए आपका –धन्यवाद

Rate this post

Leave a Comment