Table of Contents
home loan kaise milta hai
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं sbi home loan की जानकारी के बारे में आज की डेट में एसबीआई सबसे सस्ता home loan प्रोवाइड कर रही है अगर हम आज एसबीआई की तुलना दूसरे बैंकों के साथ करते हैं तो sbi home loan interest rate 8% में आपको होम लोन प्रोवाइड कर रही है|
आज हम बात करेंगे एसबीआई से होम लोन कैसे लेते हैं होम लोन लेने के लिए कौन कौन आदमी इसे ले सकता है तो आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी आपको देने वाले हैं कि आप एसबीआई होम लोन लोन कैसे ले सकते हैं आज हम इसमें पूरा डिटेल में आपको बताएंगे कि उसे पूरा जो शुरू से लेकर आखिर तक step by step आपको बताएंगे कि कैसे कैसे इसमें अप्लाई करना है|
होम लोन कैलकुलेटर इन हिंदी
क्या-क्या डॉक्यूमेंट की जरूरत है यह सब जानकारी आपको हम इस पोस्ट में देंगे आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पड़ना तो आपके सारे डॉट कोरियर हो जाएंगे तो सबसे पहले हम चलते हैं एसबीआई की वेबसाइट में तो मैं इसका लिंक ऊपर ही दे रहा हूं तां जो आपको इसके ऊपर क्लिक करके आसानी से इसमें जाकर के होम लोन अप्लाई कर सकते हैं
जब आप एसबीआई की वेबसाइट पर आ जाएंगे तो एसबीआई के बारे में लिखा गया है के एसबीआई भारत का सबसे बड़ा जो लोन देने वाला बैंक है जिसने अभी तक 30 लाख से अधिक परिवारों को घर बनाने का जो सपना था वह पूरा किया है
1. features of sbi home loan
- home loan उत्पाद हर ग्राहक की जरूरत के अनुरूप हैं
- कम ब्याज दर
- कम प्रोसेसिंग शुल्क
- कोई अप्रत्यक्ष शुल्क नहीं
- कोई पूर्व भुगतान दंड नहीं
- दैनिक घटती शेष राशि पर ब्याज प्रभार
- 30 साल तक की चुकौती
- ओवरड्राफ्ट के रूप में उपलब्ध होम लोन
- महिला उधारकर्ताओं के लिए ब्याज रियायत
2. sbi home loan eligibility
- निवासी प्रकार: निवासी भारतीय
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 70 वर्ष
- लोन अवधि: 30 वर्ष तक।
3. sbi home loan interest rates
4. Documents Required
sbi home loan documents in hindi
नियोक्ता पहचान पत्र
- लोन आवेदन:आवेदन पत्र के साथ 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ भरा हुआ
- पहचान का प्रमाण पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/ adharcard/वोटर आईडी कार्ड (कोई एक) होना इन्वरिया है
- निवास / पते का प्रमाण -टेलीफोन बिल / बिजली बिल / पानी बिल / पाइप गैस बिल या पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की हाल की कॉपी इन में से भी एक होना चाहिए
आपकी संपत्ति के कागजात होना जरुरी जिस पर आप घर बना है|
इसे भी पड़े :- sbi personal loan
इसे भी पड़े :-Education loan process in hindi |
निर्माण की अनुमति (जहां पर लागू हो)
- बिक्री के लिए पंजीकृत समझौता होना है (केवल महाराष्ट्र के लिए)/आबंटन पत्र/बिक्री के लिए मुद्रांकित समझौता
- ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (रेडी टू मूव प्रॉपर्टी के मामले में)
- शेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल हो यां बिजली बिल हो ,यां फिर संपत्ति कर रसीद होना चाहिए
- स्वीकृत योजना प्रति (जेरोक्स ब्लूप्रिंट) और बिल्डर का रजिस्टर विकास समझौता, वाहन विलेख (नई संपत्ति के लिए)
- खाता विवरण: भुगतान रसीदें जो आपने pay किये है या बैंक खाता विवरण जो बिल्डर को किए गए सभी भुगतानों को दर्शाता है
- जो आवेदन कर रहा है उसके सभी बैंक खातों के लिए पिछले ६ महीने का बैंक खाता विवरण होना जरुरी है
- यदि अन्य बैंकों/लोनदाताओं में कोई पिछला लोन है, तो पिछले 1 वर्ष का लोन खाते की पूरी डिटेल
गारंटर जो के सेलरी लेता है उसके पास आय प्रमाण
- गरंदर के पास पिछले 3 महीनों की वेतन स्लिप या वेतन प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
- गरंदर के लिए -पिछले 2 वर्षों के लिए फॉर्म 16 की प्रति या पिछले 2 वित्तीय वर्षों के लिए आईटी रिटर्न की प्रति, आईटी विभाग द्वारा स्वीकार की गई।
बिना सेलरी वाले गारंटर के लिए आय प्रमाण:
- बिजनेस एड्रेस प्रूफ हो
- पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न का प्रूफ हो
- पिछले 3 वर्षों के लिए बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाता की जानकारी
- जो व्यापार करते है उसका लाइसेंस विवरण (या समकक्ष)
- टीडीएस प्रमाणपत्र अगर हो तो (फॉर्म 16ए, यदि लागू हो)
- योग्यता का प्रमाण पत्र (सीए / डॉक्टर और अन्य पेशेवरों के लिए)
होम लोन कैलकुलेटर इन हिंदी
- हेलो दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना है कि sbi home loan interest rate बहुत कम है,और sbi home loan कैसे ले सकते हैं और इसका क्या प्रोसेस है और क्या-क्या कागज की जरूरत होती है यह आपको मैंने अच्छी तरह डिटेल में बताया है आपको यह जानकारी पढ़कर कैसी लगी आप मुझे कमेंट में जरूर लिखें अगर आपका कोई सुझाव है क्या आपका कोई सवाल है तो वह भी मुझे नीचे कमेंट में लिखे मैं उसका answer जरूर करूंगा धन्यवाद