Table of Contents
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा
दोस्तों आजकल bank se loan लेने के लिए क्या करना होगा जे पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको देगे,लोन लेना एक मजबूरी सी हो चुका है क्योंकि आज के महंगाई के दौर पर काम धंधे बंद हो रहे हैं नौकरियां जा रही है तो अपना घर का खर्चा जो तनख्वा मिली है उससे तो सिर्फ घर का खर्चा ही चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है उस टाइम कभी आपको कोई मेडिकल इमरजेंसी हो गई या फिर कोई बिल भरना है बच्चों के स्कूल की फीस भरनी है उस टाइम पैसे कहां से आएंगे तो एक मजबूरी हो जाती है लोन लेने की क्योंकि हम अपने रिश्तेदारों के सामने पैसों की डिमांड करने से हिचक जाते हैं|
बैंक से लोन कैसे ले
तो एक तरण से देखा जाए कि अगर हमारी जरूरत टाइम से पूरी हो जाती है तो वह सही भी है क्योंकि उस टाइम में हमारे पास पैसा नहीं होते है तभी हमारी जो मुश्किल है वह हल हो जाती है तो हम धीरे-धीरे उस पैसे को बैंक को हम पैसे वापस कर देते हैं दोस्तों अगर मेरी आपको यही राय है अगर आपको ज्यादा ही कोई इमरजेंसी है तो तभी आप बैंक से लोन ले आज आपको मैं आज मैं आपको बताऊंगा के आप बैंक से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं और क्या क्या कागजात की जरूरत पड़ती है|
parsnel loan kaise le
पहला नंबर पर्सनल लोन बहुत सारी कंपनियां और तकरीबन सारे ही बैंक पर्सनल लोन ते हैं पर्सनल लोन यह है के इसमें आपको ज्यादा कठिन डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती तो इसलिए प्रथम लवण को आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं मान के चलो कि जैसे हमने होम लोन लिया तो उसका खर्चा घर बनाने के लिए ही कर सकते हैं लेकिन लेकिन पर्सनल लोन ऐसा नहीं है इसका पैसा आप कहीं भी खर्च कर सकते हैं|
जैसे की तुरंत आपको मेडिकल में जरूरत पड़ गई या घर में किसी प्रकार की जरूरत पड़ गई जा अपना कोई अब खुद का कोई शौक है तो उसको पूरा करने के लिए भी इस पैसे को खर्च कर सकते हैं तो आप बैंकों में या यहां किसी कंपनियों से भी पर्सनल लोन ले सकते हैं, पर्सनल लोन की EMI आप खुद डिसाइड करते हैं कि मैं कितना पैसा हर महीने चुका सकता हूं हर महीने आप जितना अपनी तनख्वाह या कोई काम करते हैं इसमें से आप कितने पैसे निकाल सकते हैं|
bank se loan
इतने पैसे की आप ईएमआई बनवा लें और हर महीने लोन की किस्त चुकाते रहना होगा जब तक बैंक के पैसे पुरे न हो जाये| अगर आप लोन की क़िस्त को हम करते हैं तो आप एक लोन के माया जाल में फस जाते हैं लोन लेना तो आसान है लेकिन लोन को चला चुकाना बहुत मुश्किल होता है इसलिए जब भी आप लोन ले सोच समझकर लोन ले| बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा और क्या -क्या बैंक में कागजात डिमांड होती है वही कागज आपका पूरे करने होते हैं |
पर्सनल लोन के लिए कागजात क्या चाहिए
जैसे कि
#1. पैन कार्ड आधार कार्ड या वोटर आईडी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस
#2. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं आपके आई कार्ड की फोटो कॉपी
#3. बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की कॉपी
#4. 16 चेक साइन किए हुए
#5. 16 नंबर फार्म
यह बैंकों की रिक्वायरमेंट है पर्सनल लोन देने की और निजी कंपनियां लोन देती है वह आपके आधार कार्ड पर ही लोन दे देती है उसमें ज्यादा आपको कोई डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है वह आपके घर पर आएंगे और आपको लोन देकर चले जाएंगे|
home loan kaise le
अगर आपके पास है जमीन है या कोई प्लाट है तो आप उसमें खुद का घर बनाना चाहते हैं अगर आपके पास कैसे हो तो बना लेंगे अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तब कैसे बनाएंगे उसके लिए आप अपने बैंक से होम लोन ले सकते हैं यह इंडिया में सभी बैंकों में यह फैसिलिटी बैंक देते है, बैंक की करवाई को पूरा करने के लिए आपकी प्लॉट या आपकी जमीन कागजात मांगते हैं कि जिस जमीन पर आप घर बनाना चाहते हैं |
अगर उसकी रजिस्ट्री आपके नाम पर है तो तो निश्चिंत आपको होम लोन मिल सकता है बैंक आप की जमीन के रेट के हिसाब से या आपके प्लॉट के हिसाब से एस्टीमेट लगाकर पैसा आपको देते हैं इसके लिए आपको तीन किस्तों में पैसा देते हैं जैसे कि जो घर बना रहे हैं पहली किस्त आपको लगी जब घर की नींव भरी जाएगी दूसरी किस्त जब दीवारे शतक खड़ी हो जाएगी और तीसरी किस्त जब लेंटर डालना है बैंक इन तीनों किस्तों में पैसे देता है
इसे भी पड़े :-
भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन कैसे ले
एजुकेशन लोन की ब्याज दर कितनी है
होम लोन के लिए कागजात क्या चाहिए
नंबर 1 जमीन के कागजात जो आप के नाम पर हो
नंबर 2. आप की मंथली इनकम कितनी है
नंबर 3. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस अगर हो तो
नंबर 4. पासपोर्ट साइज 4 फोटो
नंबर 5. आपके बैंक खाते की 6 महीने की स्टेटमेंट और दो गवाह
car loan kaise le
कार खरीदने के लिए bank se loan तभी मिलता है जब आप कार खरीदना चाहते हैं तब कि हम किस कंपनी की गाड़ी खरीद रहे हैं उसमें आप अपने बैंक में जाएं और जो लोन क्लर्क होता है उसके पास जाएं उसको बताएं के मेरा यह अकाउंट नंबर है और मैं यह काम करता हूं मुझे गाड़ी के लिए लोन चाहिए तो बैंक वाले आपसे पूछेंगे आप कौन सी गाड़ी खरीदना चाहते हैं|
उसके लिए आपको पहले कार शोरूम में जाकर जो गाड़ी लेनी है उसको सेलेक्ट करना होता है और बैंक वालों को बताएं जो आपने लेनी है इस लोन को सिर्फ आप कार खरीदने में ही लगा सकते हैं उसके लिए बैंक आपको शोरूम का पता पूछेंगे जहां से आप गाड़ी खरीदना चाहते हैं क्योंकि बैंक पूरा पैसा कार शॉप शोरूम वालों के बैंक डालते हैं आपके हाथ में एक पैसा भी आने वाला नहीं है उसके लिए आपको पूरे कागजात बना कर दे जो आपने शोरूम में जमा करने हैं|
बस आपने वह कागजात लेकर के शोरूम में जमा कर देने हैं कार शोरूम वाले गाड़ी आपके हैंड ओवर कर देते हैं इसलिए गाड़ी लेते समय यह ध्यान दें कि जो कंपनी की तरफ से गाड़ी में लगा है सब कुछ ठीक-ठाक है आप वहां घबराए नहीं किया कार शोरूम वाले आपके ऊपर आसान नहीं कर रहे आप कार शोरूम का पूरा पैसा देकर गाड़ी खरीद रहे हैं इसलिए पूरा ध्यान से अच्छी तरह अपनी तसल्ली करके गाड़ी को शोरूम से निकालना है उसके लिए आपके पास क्या-क्या कागजात होने चाहिए|
कार लोन के लिए क्या कागजात चाहिए
नंबर 1. अगर आप जॉब कर रहे हैं उसका आई कार्ड
नंबर 2. पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
नंबर 3. आपके बैंक खाते की 6 महीने की स्टेटमेंट
नंबर 4. कोर्ट से एक एफिडेविट बनाना है |
कोर्ट से एफिडेविट इसलिए बनाया जाता है कि कल को अगर आप कार की किस्ते नहीं भरते हैं तो बैंक वाले आपकी कार को जब्त कर उसको बिक्री करके अपना पैसा वसूल सकते हैं, उसमें आप लिख कर के देते हैं| इसलिए कार की एक चाबी बैंक के पास रहती है जब आप बैंक का लोन चुका देते हैं तब बैंक वाले कार की चाबी और नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट( NOC) बनाकर आपको देते हैं| जब आपके कार का लोन खत्म हो जाए तब बैंक से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना ना भूले |
FAQ
Q 1. लोन लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. #1. पैन कार्ड आधार कार्ड या वोटर आईडी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस
#2. अगर आप सरकारी नौकरी करते हैं आपके आई कार्ड की फोटो कॉपी
#3. बैंक स्टेटमेंट 6 महीने की कॉपी
#4. 16 चेक साइन किए हुए
#5. 16 नंबर फार्म
Q 2. रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलता है?
Ans. अगर आपके पास है जमीन है या कोई प्लाट है तो आप उसमें खुद का घर बनाना चाहते हैं अगर आपके पास कैसे हो तो बना लेंगे अगर आपके पास पैसे नहीं होंगे तब कैसे बनाएंगे उसके लिए आप अपने बैंक से होम लोन ले सकते हैं
Q 3. प्लाट पर लोन कैसे मिलेगा?
Ans. आप घर बनाने के लिए अपने bank se loan ले सकते हैं यह इंडिया में सभी बैंकों में यह फैसिलिटी बैंक देते है, बैंक की करवाई को पूरा करने के लिए आपकी प्लॉट या आपकी जमीन कागजात मांगते हैं
Q 4. जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?
Ans. बैंक आप की जमीन के रेट के हिसाब से या आपके प्लॉट के हिसाब से एस्टीमेट लगाकर पैसा आपको देते हैं, अगर आपकी जमीन का रेट काफी महंगा है तो आप जितना चाहो उतना पैसे ले सकते हो |
Q 5. कार फाइनेंस के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. कार लोन के लिए कागजात
नंबर 1. अगर आप जॉब कर रहे हैं उसका आई कार्ड
नंबर 2. पैन कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस
नंबर 3. आपके बैंक खाते की 6 महीने की स्टेटमेंट
नंबर 4. कोर्ट से एक एफिडेविट बनाना है |
निष्कर्ष
दोस्तों आपने इस पोस्ट में जाना है के bank se loan लेने के लिए क्या करना होगा और हमें क्या-क्या बैंक में जाकर करना होता है और हमें किस-किस कागजात की जरूरत पड़ती है मुझे आशा है एक जानकारी से आपको बैंक में लोन लेने की बात नहीं होगी आप बिना अपना टाइम वेस्ट किए बैंक में जाकर जो आपको लोन की जरूरत है वह आप पूरी कर सकते हैं अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें जो कि आपका दोस्त लोन लेना चाहता है और जाते-जाते नीचे कमेंट में जरूर लिखें| धन्यवाद