paytm se loan kaise le | पेटीएम से 2 मिनट में 2 लाख पर्सनल लोन

paytm se loan kaise le

दोस्तों इस पोस्ट में आपको बताया जायेगा के paytm se loan kaise le आज मीडियम या उसे नीचे वाले लोग महंगाई से बहुत परेशान है क्योंकि नौकरी हो या काम घर का खर्च चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है ऊपर से का पढ़ाई का खर्च बिजली का बिल मेडिकल में इमरजेंसी और भी बहुत सारे खर्च है जो आप जानते ही हैं इन सभी कामों के लिए कभी ना कभी हमारे को पैसों की जरूरत पड़ जाती है सभी काम तो इंसान चला लेता है मगर जब मेडिकल इमरजेंसी होती है|

paytm se loan kaise le

क्योंकि हॉस्पिटलों के खर्चे इतने हैं कि आदमी उसको पूरा करने के लिए लाचार जैसा हो जाता है क्योंकि इतना पैसा कहां से आएगा कभी जो नौकरी पैसा आ रहा है उसे तो घर ही चल रहा है फिर इस टाइम पैसा कहां से आएगा उस टाइम या फिर अपने रिश्तेदारों से पैसे पैसे लेने की सोचते हैं या फिर अपने दोस्तों से पैसे लेने की सोचते हैं या किसी से ब्याज से पैसे मिल जाए के बारे सोचते हैं अब लास्ट ऑप्शन आता है कि बैंक में जाकर के लोन ले लेते हैं|

paytm se loan kaise lete hai

जब लोन लेने के लिए बैंक में जाते हैं, तब बैंक कितने कागजों की डिमांड करता है किसको पूरा करना मुश्किल हो जाता है तब एक लाचार व्यक्ति कहां जाएं किसके पास जाए जो उसको तुरंत उसके पैसे मिल सके, अगर दोस्त हो आप इन परेशानियों में गुजर रहे हैं तो आज मैं आपको एक ऐप के बारे में बता रहा हूं जिसका नाम है पेटीएम भारत में बहुत लोग इसको चला रहे हैं इसमें आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं आप अपने घर बैठे ही पूरा प्रोसेस अपने मोबाइल से कर सकते हैं आपको कहीं सिग्नेचर नहीं करने हैं ना कोई कागजात कहीं जाकर जमा करना है जो भी काम होगा सब ऑनलाइन ही होता है|अब बात आती है

पेटीएम क्या है

पेटीएम एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे कि हम किसी भी प्रकार का बिल पे कर सकते हैं पूरे भारत में 40 करोड से भी अधिक लोगों ने इस ऐप को इंस्टॉल करके रखा है माना जाए के भारत में हर तीसरे या चौथे व्यक्ति के मोबाइल पर ऐप इंस्टॉल मिलेगी इनस्टॉल मिलेगी तो उसको यूज भी करते होंगे इससे आप बहुत सारी सेवाओं का ऑनलाइन फायदा उठा सकते हैं जैसे कि

पेटीएम से क्या क्या कर सकते है

  • मोबाइल रिचार्ज करना
  • डीटीएच रिचार्ज करना
  • बिजली का बिल करना
  • पानी का बिल करना
  • फास्ट टैग रिचार्ज करना
  • मूवी टिकट ऑनलाइन बुकिंग करना
  • पोस्टपेड बिल पेमेंट करना
  • यूटिलिटी बिल पेमेंट करना
  • गैस और इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट करना
  • ऑनलाइन ट्रेन की बुकिंग करना
  • लैंडलाइन ब्रॉडबैंड बिल पे करना
  • इंश्योरेंस पेमेंट करना
  • QR गॉड के द्वारा पैसे का लेन देन
  • दूसरे ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए जैसे फ्लिपकार्ट ई बाय स्नैपडील इसके अलावा जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग लव साइट है पेमेंट हम इसी एप के द्वारा कर सकते हैं तो यह तो रही है पेटीएम ऐप क्या है तो आगे हम जाने वाले हैं पेटीएम से लोन कैसे लिया जाए|

पेटीएम से लोन लेने के पत्र

  • सबसे पहली बात कि जो पेटीएम से लोन लेना चाहता है वह भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उसकी उम्र कम से कम 18 साल से 45 वर्ष के अंदर होनी चाहिए
  • लोन को चुकाने के लिए आपके पास कोई काम होना जरूरी है
  • आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए
  • आपके पास अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए|

पेटीएम से लोन लेने के फायदे

  • पेटीएम का प्रोसेस 100% ऑनलाइन है आपको दफ्तर में जाने की कोई जरूरत नहीं होती
  • इसमें काम दस्तावेज की जरूरत होती है
  • पेटीएम से कार लोन लेते हैं तो उसमें कम से कम ब्याज है
  • ज्यादा दिनों के लिए लोन ले सकते हैं
  • पेटीएम से ज्यादा लोन मिल जाता है
  • पेटीएम की प्रोसेसिंग फीस बहुत काम है
  • लोन लेने से पहले कोई पैसा नहीं देना पड़ता
  • आपकी कोई बी क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं होती
  • लोन प्रूफ होते ही अमाउंट आपके अकाउंट में ढल जाता है
  • भारत में कोई भी व्यक्ति पेटीएम से लोन अप्लाई कर सकता है
  • अगर आप टाइम से लॉन्च का देते हैं क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है
  • क्रेडिट स्कोर बढ़ने से आप पेटीएम से और भी ज्यादा लोन ले सकते हैं
  • इस लोन का इस्तेमाल हम अपना घर बनाने के लिए कर सकते हैं अपनी पढ़ाई के लिए इस्तेमाल सकते हैं आपको कहीं मेडिकल इमरजेंसी हो गई तब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं अदर वाइज आप इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं कोई आपको बंदिश नहीं है

इसे भी पड़े :- 

बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा

 पर्सनल लोन कितना मिल सकता है

aadhar card se loan kaise le

भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन

paytm se online loan apply kaise kare

तो चलिए शुरू करते हैं के पेटीएम ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करते हैं, यह पूरा काम घर में बैठकर आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती, नीचे हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे आप पूरा इसको ध्यान से समझे और फिर अपने मोबाइल पर पेटीएम खोलकर आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं और यह लोन आपको 24 घंटे के अंदर अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा|

step 1.  कृपया ध्यान दें अगर आप ऑनलाइन लोन अप्लाई करने जा रहे हैं तो पहले आप अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप को इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करे और सिकरौल करते नीचे जाएंगे आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करें|

paytm se loan kaise lete hain

 

step 2.  इसमें जो नीचे पिक्चर दी है,इसके सबसे नीचे लिखा है chack your loan offer इस पर क्लिक करें

paytm se loan kaise lete hain

step 3.  नीचे देखिए पिक्चर में लिखा है क्या आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है जितना भी प्रोसेस होगा सारा हंड्रेड परसेंट डिजिटल होगा कोई आपको कंपनी की तरफ से मोबाइल पर कॉल नहीं आएगी ना हीआपको ज्यादा डाक्यूमेंट्स की रिक्वायरमेंट होती है| इस पिक्चर में सबसे नीचे chack your loan offer पर क्लिक करें

step 4.  नीचे दी गई पिक्चर पर अपनी पूरी डिटेल डालकर नीचे प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करें |

step  5. नीचे दी गई पिक्चर पर अपनी पूरी डिटेल डालकर नीचे प्रोसीड वाले बटन पर क्लिक करें |

नीचे दी गई पिक्चर में आपको सिलेक्ट करना है आप कोई गवर्नमेंट सैलरी लेते हैं यां आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर नॉट एंप्लॉयड , आप यह तीनों ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करना है मेरी राय है कि आप नॉट एंप्लॉयड पार मत टिक करें, अगर लोन लेना चाहते हैं तो आप ऊपर वाले दोनों में से टिक करें, टिक करते आपके सामने दूसरा पेज ओपन हो जाएगा|

step 6. इस पेज पर आपको बता दिया जाए आपको कितना लोन मिल सकता है जैसे मुझे 55000 का पेटीएम से लोन मिल सकता है तो नीचे दिए गए बटन गेट वेरीफाइड पर क्लिक करें|

step 7. नीचे दिए गए पिक्चर में आपको बताया गया है आपको ₹55000 लोन मिल सकता है, आप काम लेना चाहते हैं लाल रंग के एरो के सामने सफेद रंग का बटन है उसको आगे पीछे करके आप उतना लोन सेट कर सकते हैं जितना आप पैसा लेना चाहते हैं,और नीचे आपको उसकी मंथली emi बता दी जाएगी आपको हर महीने कितने पैसे भरने है|

step 8.  इस पिक्चर में आपको बता दिया जाएगा आपको हर महीने कितना पैसा भरना है और आपको टोटल कितना कैसा भरना है नीचे कंटिन्यू वाले बटन पर क्लिक करें

step 9. नीचे दी गई पिक्चर में आपको बताया गया है कि आपका लोन ऑफर बटन ग्रीन हो चुका है इस तरह आपको यह तीनों बटन ग्रीन करने हैं उसमें आपको डालना है केवाईसी वेरीफिकेशन आपके जो डाक्यूमेंट्स है दार कार्ड पैन कार्ड हो गया एक आपकी सेल्फी ली जाएगी उसमें कंडीशन नीचे बताई गई है सेल्फी के लिए का चेहरे पर चश्मा नहीं होना चाहिए,

दूसरा कोई व्यक्ति पीछे आपके खड़ा नहीं होना चाहिए और आपकी फोटो जो है नेचुरल आनी चाहिए ज्यादा लाइट नहीं होनी चाहिए फ्री होने के बाद आपको अपना बैंक अकाउंट ऐड करना है जब आप बैंक का अकाउंट ऐड करते हैं यह लास्ट ऑप्शन रहता है उसके बाद पैसा आपके अकाउंट में डाल दिया जाता है|

FAQ

Q 1. पेटीएम लोन कैसे लेते हैं?

Ans. कृपया ध्यान दें अगर आप ऑनलाइन paytm se loan अप्लाई करने जा रहे हैं तो पहले आप अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप को इंस्टॉल कर ले इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन करे और सिकरौल करते नीचे जाएंगे आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करें|

Q 2. ऑनलाइन लोन कैसे ले?

Ans. अपने मोबाइल पर पेटीएम खोलकर आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं और यह लोन आपको 24 घंटे के अंदर अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगा|

Q 3. पर्सनल लोन कैसे लेते हैं?

Ans. पहले आप अपने मोबाइल पर पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करना होगा इंस्टॉल करने के बाद आप इसे ओपन कर ले और paytm app ओएप्न होने के बाद जब सक्रोल करते नीचे जाएंगे आपको पर्सनल लोन वाला ऑप्शन मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करें आगे वाले ओपन पर क्लिक करे

Q 4. फोन पर से लोन कैसे लें?

Ans. paytm से आप अपने घर बैठे लोन ले सकते है और जे पूरा प्रोसेस अपने मोबाइल से कर सकते हैं आपको कहीं सिग्नेचर नहीं करने हैं ना कोई कागजात कहीं जाकर जमा करना है जो भी काम होगा सब ऑनलाइन ही होता है

Q 5. गूगल पर से लोन कैसे लेते हैं?

Ans. गूगल में आपको paytm सर्च करना है इसमें आप घर पर बैठे ही लोन ले सकते है आप को कही भी जाने की जरुरुत नहीं पूरा लोन का काम ऑनलाइन होता है,निचे दी गयी जानकारी को पड़े 

Q 6. पर्सनल लोन कौन सी कंपनी देती है?

Ans. इंडिया में जितनी भी फाइनांस कंपनियाँ है,सभी हर परकार के लोन दे देत्ती है इसके इलावा इंडिया में पुरे बैंक भी लोन देत्ते है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है के paytm se loan kaise le लास्ट में मेरी आपको सलाह है की आपको बहुत ही ज्यादा पैसों की जरूरत होती है तभी आप इन जैसी एप के द्वारा लोन ले क्योंकि इन इन एप्स की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है इसलिए आप पहले बैंक में लोन के लिए पता कर ले’

जब आपको बैंक से लोन नहीं मिलता तब जाकर के paytm जेसी एप्स के चक्कर में पड़े अगर आपको इस पोस्ट के माध्यम से कोई हेल्प मिली हो तो नीचे कमेंट में जो लिखना और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना जो पैसों के लिए बैंकों के चक्कर काट रहे हैं और लोन नहीं मिल रहा है प्लीज नीचे कमेंट में जरूर लिखें कि यह जानकारी आपको कैसी लगी| धन्यवाद

Rate this post

Leave a Comment

शिमला में भारी बर्फ़ बारी | शिमला में गुमने की जगह भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन | बहुत ही कम बयाज पर भगवंत मान पंजाब के अगले cm हो सकते है,इन के बारे में जाने बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा प्रधानमंत्री आवास योजना | नया घर बनाने का अव्सर पेटीएम से 10 मिनट में 2 लाख पर्सनल लोन कैसे ले पंजाब राज्य का पुराना नाम और रहन सहन जो पुरे देश को जानना चाहिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के 6 मुख कमाल के प्रभाव टाइटैनिक जहाज के डूबने के 10 कारण जो सबको नहीं पता घर में बैठे बैठे ऑनलाइन credit card अप्लाई करे कार इन्सुरांस कितने प्रकार का होता है, हमें कोनसा करना चाहिए आपने मोबाइल से अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाए आधार कार्ड से10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ऑनलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर,नाम,पता बदले मोबाइल से अमेज़न से लाखो रुपये कमाए | वोह भी अपने मोबाइल से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और जल्लियांवाला बाग की कुछ खास जानकारियां yono sbi app क्या है | yono app को सुरक्षित कैसे करे YONO APP से घर बैठे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे whatsapp की 3 best सेटिंग | जो आपको कोई नहीं बतायेगा Varun , Lavanya अपनी सगाई की पिक्चर इंस्टाग्राम पर फैन्स का कमेंट
शिमला में भारी बर्फ़ बारी | शिमला में गुमने की जगह भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन | बहुत ही कम बयाज पर भगवंत मान पंजाब के अगले cm हो सकते है,इन के बारे में जाने बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा प्रधानमंत्री आवास योजना | नया घर बनाने का अव्सर पेटीएम से 10 मिनट में 2 लाख पर्सनल लोन कैसे ले पंजाब राज्य का पुराना नाम और रहन सहन जो पुरे देश को जानना चाहिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के 6 मुख कमाल के प्रभाव टाइटैनिक जहाज के डूबने के 10 कारण जो सबको नहीं पता घर में बैठे बैठे ऑनलाइन credit card अप्लाई करे कार इन्सुरांस कितने प्रकार का होता है, हमें कोनसा करना चाहिए आपने मोबाइल से अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाए आधार कार्ड से10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ऑनलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर,नाम,पता बदले मोबाइल से अमेज़न से लाखो रुपये कमाए | वोह भी अपने मोबाइल से अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और जल्लियांवाला बाग की कुछ खास जानकारियां yono sbi app क्या है | yono app को सुरक्षित कैसे करे YONO APP से घर बैठे क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे whatsapp की 3 best सेटिंग | जो आपको कोई नहीं बतायेगा Varun , Lavanya अपनी सगाई की पिक्चर इंस्टाग्राम पर फैन्स का कमेंट