Table of Contents
एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई ( sbi credit card online apply )
दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि योनो एप से sbi credit card apply कैसे करते हैं आज का प्रोसेस हम पूरे विस्तार से नीचे स्टेप बाय स्टेप बताएंगे,आप पूरे ध्यान से इसको करेंगे तो आपका क्रेडिट कार्ड मोबाइल से ही अप्लाई हो जाएगा,और आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इन स्टाफ को आप अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं,
पहले आपको yono app को आपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेना है, और उसमें अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन का लेना है, आगे का प्रोसेस हम नीचे पूरे विस्तार से बताएंगे आप निचे दिए गए इन स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करते रहें |
क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन (yono sbi credit card apply)
1 . मोबाइल से योनो एप में यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर ले ,
2 . सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में दी गयी 3 लाइन पर क्लिक करें,
3 . इन ऑप्शन में से card’s को सेलेक्ट करें,
4 . आगे वाले ऑप्शन में apply for new sbi credit card पर क्लिक करें,
5. इस बार find your perfect credit card पर क्लिक करें,
6. अपने पसंदीदा कार्ड सेलेक्ट करें और apply now ऊपर क्लिक करें,
7. अपना पता को कंफर्म करें और submit बटन पर क्लिक करें,
8. अपनी पर्सनल डिटेल को कंफर्म करें और next पर क्लिक करें,
9. आपके रजिस्टर मोबाइल पर otp आएगा , otp को इंटर करके submit बटन पर क्लिक करें |
10. आपका क्रेडिट कार्ड सक्सेसफुली समेट हो चुका है, और आपके पते पर 15 दिन के अंदर जल्दी पहुंच जाएगा |
yono sbi credit card apply
स्टेप # 1 .
जब आप योनो एप में अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेंगे, तो नीचे दी गई पिक्चर आपके सामने आएगी इसमें आपको लेफ्ट साइड में तीन लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है
स्टेप #2 .
तीन लाइन के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने नीचे दी गई पिक्चर शो होगी आप इसमें cards वाले ऑप्शन में क्लिक करें
इसे भी पड़े
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
स्टेप #3 .
नीचे दी गई तस्वीर में Apply for New SBI Credit Card पर क्लिक करें
स्टेप #4 .
नीचे दी गई पिक्चर में आपको एसबीआई दो तरह के कार्ड लेने की सलाह देगा,आप इन दोनों में से किसी को भी सेलेक्ट करके अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको यह दोनों कार्ड पसंद नहीं आते हैं, तो आप नीचे दिए गए find your perfect credit card ऑप्शन पर क्लिक करें
एसबीआई के बेहतरीन क्रेडिट कार्ड ( best sbi credit card )
step #5.
नीचे देखें पिक्चर में एसबीआई आपको 29 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट दिखाएगा, इनमें से जो भी कार्ड आपके काम का है या इनमें से जो भी कार्ड आपको जरूरत है, उसको आप अप्लाई कर सकते हैं, सभी क्रेडिट कार्ड के नीचे में अप्लाई नाउ लिखा हुआ है,जिस कार्ड में आपका इंटरेस्ट है,उस कार्ड के नीचे apply now ऊपर क्लिक करें |
step #6.
नीचे दी गई पिक्चर में आपका पूरा नाम और पता इसमें लिखा रहेगा,इसको सुनिचित करले के जे सब आपका है ,और नीचे तीन ऑप्शन दिए गए हैं.
1. occupation इसमें आपको बताना है कि आप सैलरी लेते हैं क्या आप बिना सैलरी के हैं अब जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे, आप इन में से किसी ऑप्शन को सलेक्ट करना है |
2. company name इस ऑप्शन में आप बता दें कि आप किस कंपनी में काम करते हैं सरकारी हो या प्राइवेट आप उस कंपनी का नाम इसमें दर्ज करें
3. designation आप चाहे प्राइवेट है या सरकारी जिस भी कंपनी में आप काम करते हैं, उस कंपनी में आप का रैंक यां पद क्या है. इस ऑप्शन में दर्ज करें |
जब आप इन ऑप्शन को भर देते हैं, तब आप टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स में टिक करें, और submit बटन पर क्लिक करें |
मैंने अपने अकाउंट की सेफ्टी के लिए अपने पते को छुपा दिया है, आप इस पर ध्यान ना दें, आगे के स्टेप को फॉलो करते रहे |
स्टेप #7 .
नीचे दी गई पिक्चर में आपको आपकी पर्सनल डिटेल दिखाई जाएगी, इसमें आपका नाम,लास्ट नेम, मेल यां फीमेल, आप की डेट ऑफ बर्थ, आपका पैन कार्ड यह सब आपको दिखाई देगा,इसमें सुनिश्चित कर लेना है कि यह आपकी ही पर्सनल डिटेल है,अगर यह जानकारी आपका ही है तो next बटन पर क्लिक करना है |
स्टेप #8.
यह अप्लाई करने का लास्ट स्टेप है, और सबसे महत्वपूर्ण स्टेप है, जो आपने बैंक में खाते के साथ मोबाइल नंबर लिंक किया है, उस पर एक OTP आएगा, इस पिक्चर में आपको ओटीपी इंटर करके सबसे निचे submit बटन पर क्लिक कर देना है.
जैसे आप सम्मिट वाले बटन पर क्लिक कर देते हैं, तो आपका कार्ड सक्सेसफुली अप्लाई हो जाएगा, और आपको एक आईडी नंबर दिया जाएगा, उस आईडी को आप अपने मोबाइल में सेव कर ले या उसको लिख कर के रख लें क्योंकि थोड़े ही टाइम बाद बैंक का प्रतिनिदि आपको कॉल करेगा, और आपको जे आईडी नंबर और कुछ जानकारियां आपसे पूछेगा,
आपने उनका सही सही जवाब देना है, जैसे ही कॉल खत्म होगी, तभी आपका क्रेडिट कार्ड आपके पते पर जो आपने अकाउंट खुलवाते टाइम दर्ज किया है, उस पर क्रेडिट कार्ड भेज दिया जाएगा, और आपके पास 15 दिन के अंदर अंदर पहुंच जाएगा |
अगर आप योनो एप को यूज़ करते हैं, तो आप घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी बैंक में जाने की जरुरत नहीं और बैंक के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है, जे पूरा काम योनो एसबीआई से हो जाता है और क्रेडिट कार्ड आपके पते पर पहुंच जाता है |
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने इस पोस्ट में जाना है कि आप घर बैठे sbi credit card apply कैसे कर सकते हैं, अगर आप यह जानकारी अपने योनो एप में अप्लाई करते हैं तो आपको दूसरा कोई भी वीडियो या पोस्ट पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका घर बैठे ही क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाएगा और आपके पते पर पहुंच जाएगा, दोस्तों अगर यह जानकारी आपके लिए हेल्प फुल रही है, या आपका कोई सुझाव हो तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर लिखें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें,जो क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करना चाहते है.
जाते जाते निचे स्टार्टिंग देना ना भूलें अगर आप पांच नंबर का स्टार दबाते हैं, तो अच्छा माना जाता है |
पोस्ट पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद