Table of Contents
sbi credit card apply online
आज अगर किसी के जेब में पैसा हो चाहे ना हो उसको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं होती क्योंकि आज सभी बैंक अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा का लाभ दे रहे हैं, आज हम आपको बातएगे के sbi credit card apply online कैसे करते है ,इस सुविधा से आप सभी बिलों का भुगतान ऑनलाइन हो या ऑफलाइन कर सकते हैं जैसे किराना स्टोर कस्टमाइज स्टोर बिजली का बिल पानी का बिल और भी कई प्रकार के बिल आप क्रेडिट कार्ड से कर सकते हैं,
अगर आपको क्रेडिट कार्ड के बारे में नहीं पता है तो हमने पिछले पोस्ट में बताया है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है और उसके फायदे और नुकसान के बारे में बताया है अगर आप उस पोस्ट को पढ़ना चाहते हैं तो मैं उसका लिंक नीचे दे दूंगा आप उस पर क्लिक करके वह पोस्ट भी पढ़ सकते हैं तो आज हम क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे कृपया आप लास्ट तक बने रहे इसमें आपको किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन नहीं रहेगा और आप ऑनलाइन घर बैठे क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर लेंगे
बैंक की वेबसाइट में जाकर (sbi card apply)
आपका जो भी बैंक है चाहे एसबीआई, एच डी एफ सी,आई सी आई सी, अगर कोई भी हो आप गूगल में उस बैंक का नाम सर्च करना है जिसमें क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, यदि आप sbi में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप sbi बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं और कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसी प्रकार से दूसरे बैंको की वेबसाइट में जाकर क्रेडिट कार्ड आवेदन कर सकते हैं इसमें आपको कुछ करने की ज्यादा जरूरत नहीं, अपना नाम जन्मतिथि आया और आपकी कंपनी का नाम यह सभी जानकारी आवेदन में दर्ज करनी है|
भारत में बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं लेकिन उन्हें ऐसा करने का सही तरीका नहीं पता है। इसलिए आप भारत में क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं।
बैंक की वेबसाइट से आवेदन करें (sbi bank credit card apply)
आप संबंधित बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसमें sbi credit card apply online के लिए आवेदन करना चाहते हैं। यदि आप एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लॉगिन कर सकते हैं। इसी तरह आप दूसरे बैंकों की दूसरी वेबसाइट पर जाकर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आपको केवल नाम, आय, जन्म तिथि और कंपनी का नाम जैसे मूल विवरण प्रदान करने और कार्ड के लिए आवेदन करने की आवश्यकता है। बैंक का प्रतिनिधि आपको कॉल करेगा और आप कार्ड और अन्य विवरणों पर चर्चा कर सकते हैं।
निकटतम बैंक में जाएँ
आप नजदीकी बैंक में भी जा सकते हैं और कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए क्रेडिट कार्ड काउंटर से संपर्क कर सकते हैं। बैंक के प्रतिनिधि से बात करें और आप क्रेडिट कार्ड के सभी विवरणों पर चर्चा कर सकते हैं। आपको केवल क्रेडिट कार्ड फॉर्म भरना है और आगे की प्रक्रिया का पालन करना है।
एजेंटों से आवेदन करें
कुछ बैंक अपने क्रेडिट कार्ड एजेंटों को आउटसोर्स करते हैं जो उन्हें उनकी ओर से भेजते हैं। मैंने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया था जो कि एक एजेंट के दुवारा किया था, और मुझे यह 15 दिनों के भीतर मिल गया। उनकी सेवा वास्तव में तेज होती है और उन्होंने एसबीआई कार्ड से संबंधित मेरे सभी प्रश्नों को हल कर दिया। एजेंटों के बीच सबसे अच्छी बात यह है कि उनके पास कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड होते हैं और आपके पास क्रेडिट कार्डों का एक विशाल विकल्प होगा।
इसे भी पड़े
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2022
एसबीआई ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में टाइप करना है sbi credit card apply online जैसे ही आप इसको सर्च करते हैं तो सबसे पहले ही एसबीआई की वेबसाइट आ जाएगी तो आपने एसबीआई की जो वेबसाइट https://www.sbicard.com/ है उस पर क्लिक करके, उसको ओपन कर लेना है, आपके सामने एसबीआई की वेबसाइट ओपन हो जाएगी उसमें सबसे पहला ऑप्शन लिखा है पर्सनल उसके नीचे काफी सारे ऑप्शन है उसमें से एक ऑप्शन है अप्लाई आपने अप्लाई पर क्लिक करना है कैसे अप्लाई पर क्लिक करते हैं,
तो आपके सामने 29 क्रेडिट कार्ड की लिस्ट आपके सामने आ जाती है इसमें से आपको किसी एक कार्ड को सलेक्ट करना है,जिस भी कार्ड की आपको जरूरत है, मेरी राय है अगर आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए ले रहे हैं जैसे घरों के बिलों का भुगतान जा को खरीदारी करनी है के बिल पेमेंट करना है तो आपको सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड यह सबसे बढ़िया कार्ड आपके लिए रहेगा इसके बेनिफिट मैं आपको बताऊंगा कि क्या क्या इसके बेनिफिट है, बाकी का पूरा ऑनलाइन प्रोसिस हम नीचे स्टेप बाय स्टेप देखेंगे
credit card sbi apply
step no. 1 जब आप गूगल में https://www.sbicard.com सर्च करेंगे तो आपके सामने एसबीआई की क्रेडिट कार्ड वाली वेबसाइट ओपन हो जाएगी उसमें आपने अप्लाई पर क्लिक करना है जो नीचे दी गई पिक्चर में लाल रंग की एरो से दिखाया गया है, जैसे ही अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो आगे —
step no .2 जब आप अप्लाई पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कई कार्डों की लिस्ट आ जाएगी, आपको जिस कार्ड की जरूरत है, उसके नीचे अप्लाई पर क्लिक करके तो आप वह कार्ड ले सकते हैं जैसे मैं एसबीआई का simply save sbi card अप्लाई कर रहा हूं। मैंने नीचे एक लाल arrow का निशान दिया है, उस पर क्लिक करें|
step no.3 नीचे वाली पिक्चर को ध्यान से देखें,इसमें आपको 3 स्टेप फॉलो करने हैं,उसमें से एक फॉर्म भरना है जिसमें आपने अपना नाम पता सब इसमें भरना है तो नीचे ओटीपी वाले बटन पर क्लिक करें तब आपके जो मोबाइल नंबर आपने इसमें ऐड किया है उस पर एक ओटीपी जाएगी ओटीपी डाल कर आपको अपना पता कंफर्म करना है,आगे स्टेप में आपको लोन की जानकारी पूसी जाएगी के आपने कोण कोण सा लोन लिया है,और आपकी इनकम किया है,अगले स्टेप में आपको पता कन्फर्म करना है,और submit पर क्लिक करे |
step no .4 एक आईडी आपको दिया जाएगा उस आईडी को आप नोट कर लें या कहीं लिख कर के रख ले क्योंकि जैसे यह एप्लीकेशन नंबर आपका अप्लाई हो जाता है तभी एसबीआई के कर्मचारी तुरंत आपको कॉल करके आपकी डिटेल पहुंचेंगे और कार्ड आपके घर में credit card सेंड कर दिया जाता है, जिस पते पर आप मंगवाना चाहते हैं,मैंने अपनी id नंबर को लाल रंग कर दिया,जो मेरी सेफ्टी रहेगी |
simply save sbi card benefits in hindi
- जब आप क्रेडिट कार्ड बनाते हैं तो एसबीआई की तरफ से ग्राहकों को वेलकम जाता है, जिसमें कार्ड बनने से 60 दिन अंदर अगर ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड से ₹2000 खर्च करता है तू तो ग्राहक को 2000 बोंस रीवार्ड प्वाइंट दिए जाते हैं यह ऑफर तभी काम करता है जब ग्राहक कैश विड्रोल करता है मनी ट्रांसफर करता है उसी में यह ऑफर लागू होता है
- अगर ग्राहक कार्ड मिलने के 30 दिन के अंदर कैश विड्रोल करता है तो एसबीआई की तरफ से उसको ₹100 कैशबैक दिए जाते हैं
- . क्रेडिट कार्ड धारक इस कार्ड से भारत के किसी भी पेट्रोल पंप से इंदन भरवाता है तो उसको 1% की छूट दी जाती है, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए कार्डधारक को 500 से 3000 रुपए तक इंधन भरवाना होगा |
- 3 . ग्राहक इस कार्ड का इस्तेमाल करते हुए मूवी टिकट यहां किराना स्टोर या डिपार्टमेंटल स्टोर मैं ₹100 का भूटान करता है तू ग्राहक को बैंक द्वारा 10 रीवार्ड प्वाइंट मिलते हैं,
- 4 . क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने उपभोक्ता को स्थानों पर भुगतान करने पर4 % कैशबैक भी दिया जाता है.
- इसके अलावा ग्रेड कार्ड होल्डर किसी भी जगह इस कार्ड का इस्तेमाल करता है तब ₹100 भुगतान करने पर एक अवार्ड पॉइंट मिलता है
- 5 . क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को रोडप्वाइंट के जरिए कई बेनिफिट दिया जाते हैं
- हालांकि क्रेडिट कार्ड धारक एक स्टेटमेंट साइकल में अधिकतम100 रुपये की छूट का लाभ ले सकता है. इसके हिसाब से कार्डधारक साल का 1200 रुपए का लाभ ले सकता है. इसके लिए कार्ड धारक को महीने का 10000 का पेट्रोल या डीजल भरवाने से ₹100 की छूट मिलती है इसके लिए कार्ड धारक महीने के अंदर 10,000 रुपए का इंजन एक बार में भरवाले यां फिर पूरे महीने में कभी भी भरवाए , महीने में ₹100 की ही सूट मिलती है
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड की वार्षिक शुल्क
वार्षिक शुल्क (एक बार): रु। 499
Renewal Fee (प्रति वर्ष): रु। दूसरे वर्ष से 499। यदि पिछले वर्ष का वार्षिक = रु. 1,00,000.
Add-on Fee (प्रति वर्ष): शून्य
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज़ (sbi credit card eligibility)
एसबीआई सिम्पली सेव क्रेडिट कार्ड के लिए दस्तावेज और योग्यता
नंबर 1 भारत का निवासी हो
नंबर दो उसका सिविल स्कोर 750 से ज्यादा हो
आधार कार्ड
पैन कार्ड
फोटो
सैलरी स्लिप
बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट
अगर कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट उसके सैलरी कम से कम 18000 से अधिक होना चाहिए
बिजनेस करने वाले आरटीआई के जरिए कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं उनकी इनकम 3 लाख होनी चाहिए
एसबीआई क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
सहायता के लिए, कृपया एसबीआई कार्ड हेल्पलाइन पर कॉल करें:
डायल 39 02 02 02 (उपसर्ग स्थानीय एसटीडी कोड) या 1860 180 1290
FAQ
Q 1. एसबीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें?
ANS. क्रेडिट कार्ड 2 तरह से अप्लाई कर सकते हैं,
नंबर 1- आप बैंक में जाकर के क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं
नंबर 2 – आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं उसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ेगा |
Q 2. एसबीआई क्रेडिट कार्ड का कितना चार्ज लगता है?
ANS. वार्षिक शुल्क (एक बार): रु। 499
Renewal Fee (प्रति वर्ष): रु। दूसरे वर्ष से 499। यदि पिछले वर्ष का वार्षिक = रु. 1,00,000.
Q 3. क्रेडिट कार्ड के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए?
ANS.
अगर कोई व्यक्ति नौकरी कर रहा है चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट उसके सैलरी कम से कम 18000 से अधिक होना चाहिए
बिजनेस करने वाले आरटीआई के जरिए कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं उनकी इनकम 3 लाख होनी चाहिए
Q 4.सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
ANS. अगर आप अपने पर्सनल यूज़ के लिए ले रहे हैं जैसे घरों के बिलों का भुगतान जा को खरीदारी करनी है के बिल पेमेंट करना है तो आपको सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड यह सबसे बढ़िया कार्ड हैं |
Q 5. क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
ANS. अगर आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते है तो गूगल में क्रेडिट card सर्च करेंगे तो आपके सामने बहुत सारी क्रेडिट कार्ड वाली वेबसाइट ओपन हो जाएगी, जिस भी बैंक से आप लेना चाहते है |
Q 6 क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
ANS . अगर आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं तो 15 दिन के भीतर आपके पते पर पहुंच जाता है जो आपने पता कार्ड अप्लाई करने के टाइम दिया होता है |
Q 7 . क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे?
ANS . नंबर 1. आप बैंक में जाकर के क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं
नंबर 2. आप ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते हैं उसके लिए जो आपके पास क्रेडिट कार्ड का मैसेज आता है उसके नीचे लिंक दिया होता है आप उस लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बिल पे कर सकते हैं
निष्कर्स
दोस्तों इस पोस्ट में आपने जाना है कि sbi credit card apply online कैसे करते हैं और सिंपली कार्ड के फायदे क्या क्या है इसके बारे में आपने विस्तार से जाना है और ऑनलाइन कैसे अप्लाई इसको किया जाता है उसके बारे में भी आपने जाना है दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिनको क्रेडिट कार्ड की जरूरत है अगर कोई इसमें समस्या आती है तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर लिखें तो मैं आपको जरूर अप्लाई कर लूंगा और आपकी हेल्प करूंगा,
कृपया जाते जाते नीचे स्टार रेटिंग देना ना बोले अगर पांच नंबर का स्टार दबाते हैं तो अच्छा माना जाता है,
पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |
बैक ऑफि,इडिया करडिक कार्ड 674718210000640
नया बनवाना है गांव मेवली मोहला तिया पटी
15 03 2002
पिता नाम मामचॅनद