Table of Contents
cibil score kya hai
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं के cibil score क्या है और cibil score check फ्री कैसे कर सकते है , सिविल एक ऑर्गेनाइजेशन है जो फाइनेंस कंपनियों और इंडिया के पूरे बैंकों का क्रेडिट हिस्ट्री मेंटेन करती , जैसे कि किसी व्यक्ति ने बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लिया इस व्यक्ति का डाटा सिविल ऑर्गेनाइजेशन के पास भेज दिया जाता है, तो सिविल क्या करती है उस व्यक्ति का फाइनेंस हिस्ट्री मेंटेन करती है उस व्यक्ति ने टाइम से EMI पे किया है या नहीं किया है यह पूरा लेखा-जोखा उनके पास रहता है
cibil score check
तब यह सिविल कंपनी एक सिविल स्कोर जरनेट करती है उसके अंक 300 से 900 के बीच में होते हैं जिस व्यक्ति का 700 से 900 के बीच में सिबिल स्कोर रहता है वो एक्सीलेंट माना जाता है , इतना स्कोर रहने से फाइनेंस कंपनीयां तरुंत लोन देने के तैयार हो जाती है,इसलिए हर एक फाइनेंस कंपनी और बैंक से जब भी किसी ने लोन लेना है तब सिविल कंपनी से उसका सिबिल सकोर लिया जाता है
एक अच्छा सिबिल स्कोर
एक अच्छा सिविल स्कोर के लिए ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं बस जो लोन चाहे वह कहीं से भी लिया हो उसकी टाइम से EMI पे करते रहे , क्योंकि हर एक फाइनेंस कंपनियां और पूरे बैंकों का फाइनेंस का पूरा डाटा सिविल ऑर्गेनाइजेशन को शेयर करते हैं, उस डाटा में व्यक्ति का नाम उम्र आधार कार्ड पैन कार्ड उसके मोबाइल नंबरों की डिटेल भी शामिल रहती है, और व्यक्ति ने कहां-कहां से लोन लिया है और EMI टाइम से है या नहीं हो रही,जे पूरा डेटा सिविल के पास रहता है,तो व्यक्ति का सिविल स्कोर ही डिसाइड कर देता है कि लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा
cibil full form
Credit Information Bureau India Limited
क्रेडिट स्कोर क्या है
सिबिल कम्पनी बैंकों के पास से चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट इनके पास जो ग्राहकों का जो फाइनेंस डाटा है अपने पास ले लेती है यानी कि पूरा डाटा मांग लेती है ,कियोकि सभी बैंक और फाइनेंस कंपनियां सिविल कंपनी के मेंबर है वह सभी आगे होकर वह ग्राहक का डाटा सिविल कंपनी को देते हैं और सिविल कंपनी अपने पास उसके सर्वर में इंस्टॉल करके रखती है,जे कब काम आता है
जब अगर कोई भी ग्राहक जब बैंक से लोन लेने जाता है यां फाइनेंस कंपनी से लोन देने जाता है तो सबसे पहले फाइनेंस यां बैंक सिबिल के सरवर में उस व्यक्ति का नाम पता उसकी उम्र और मोबाइल नंबर जैसे इंटर करती है उसी टाइम उसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर जनरेट होता है जिसको सिविल स्कोर भी कहा जाता है |
इसे भी पड़े :-
बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा
सिबिल स्कोर कितना अच्छा होता है
उदाहरण:- मानलो किसी व्यक्ति ने किसी बैंक से या किसी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया उसकी जो हर महीने EMI आती है उसको हर महीने टाइम से पे करता रहा उसमें कोई भी लापरवाही नहीं की तब उसका जो सिबिल स्कोर जनरेट होगा वह 700 से 900 के बीच में होगा जोके सबसे अच्छा माना जाता है, क्रेडिट कार्ड और लोन लेने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है
free cibil score check
ऑनलाइन cibil score check करने के लिए सारी फाइनेंस कंपनियां है आपको फ्री में सिबिल स्कोर चेक करके देती है इसमें जैसे बजाज फाइनेंस हो गया या पैसा बाजार यह सभी फ्री में उसको चेक करके देती है इसके लिए आपको गूगल में टाइप करना है online cibil score check free और उसे सर्च करना है सर्च करने के बाद कुछ रिजल्ट आएंगे उसमें से जो ऊपर वाले हैं उनमें से पैसा बाजार उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने पैसा बाजार की वेबसाइट ओपन आ जाएगी उसमें आपको मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस करना है और get your free credit report पर क्लिक करें तो आपके सामने आपका सिविल स्कोर का डाटा आ जाएगा
निस्कर्ष
दोस्तों आज इस पोस्ट में जाना है cibil score क्या है और cibil score check free कैसे कर सकते हैं, मेरी आपको और राय हैं के आप अपना सिविल इसको अच्छा रखें, भगवान ना करें किसी के साथ कोई ऐसा हो, अगर इमरजेंसी किसी प्रकार की भी आती है जैसे मेडिकल या फिर कोई भी तुरंत आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है,
तो उस टाइम में अगर बैंक से लोन जाते हैं तो एक अच्छा होने के कारण बैंक तुरंत आपको लोन अप्रूवल कर देता है, इसलिए हमेशा व्यक्ति को अपना भविष्य देख करके चलना चाहिए, अगर आपको मेरी इस जानकारी से कुछ सीखने को मिला है और सिविल स्कोर के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं, तो कृपया नीचे कमेंट में जरूर लिखें
कृपया नीचे स्टार रेटिंग देना ना भूले अगर आप 5 नंबर का स्टार दबाते हैं तो अच्छा माना जाता है|
पोस्ट पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद