kisan credit card apply online l और kisan loan-2024

kisan credit card apply online 

दोस्तों क्रेडिट कार्ड किसानों को आसानी से kisan loan उपलब्ध कराने के लिए जे सेवा शुरू की गई है, किसान जब खेती करता है तो खेती करते समय पैसों की जरूरत होती है,पैसो के लिए आपको कही जाना न पड़े इस समस्या को दूर करने के लिए kisan credit card apply online कर सकते है, प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए बहुत ही कम ब्याज पर लोन देने की स्कीम को शुरू किया, जिसे किसान अपनी खेती से जुड़ी हुई सभी जरूरतों को पूरा कर सकता है जैसे कि खाद, बीज,कीटनाशक दवाइयां, खेती से जुड़े उपकरण इन सब को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद सकता है और जब उसकी फसल पक जाती है तो फसल को बेचकर लोन का पैसे काम बयाज में चुका सकता है |

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

आप किसी भी दुकान से खरीदारी करने के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं आप आसानी से खाद, बीज, कीटनाशक दवाइयां खरीद सकते है और क्रेडिट कार्ड की सहायता से आप पैसा भी निकल सकते है, आप अपनी जरूरत के अनुसार कितनी बार भी पैसा निकाल सकते हैं और खर्च कर सकते हैं, मान लीजिए आपके क्रेडिट कार्ड में 200000 का लिमिट है, आप उसमें से पूरा पैसा निकाल लेते है यां 2 लाख की खरीदारी कर लेते हैं तो थोड़े समय बाद आप खर्च किया पैसा जमा कर देते हैं, तो आपके पास फिर ₹200000 आपके क्रेडिट कार्ड में लोड होता रहेगा और कितनी बार भी इस पैसे को खर्च कर सकते हैं,

अप्लाई कौन कर सकता है

जो भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहता है वह पीएम  सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहा हो  जो के प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ₹2000 रुपये अकाउंट में आता है, अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं तो पहले पीएम किसान निधि योजना का लाभ ले अगर आप इस योजना को अप्लाई करना चाहते हैं आप अपने नजदीक की सुविधा केंद्र या डिजिटल सेवा केंद्रों में जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं और इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं

क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे

नीचे हमने पूरे स्टेप बाय स्टेप आपको बताया है कि आप kisan credit card apply online कैसे अप्लाई कर सकते हैं यदि आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते हैं तो आपका किसान क्रेडिट कार्ड घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई हो जाएगा आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी यदि आपको जानकारी अच्छी लग रही है आगे बढ़ते जाएं,

स्टेप -1 . मोबाइल यां कंप्यूटर में गूगल ओपन करें और टाइप करें pm kisan और सर्च करें, जो पहले ही वेबसाइट है उस पर क्लिक करें

credit card apply online

स्टेप -2. निचे दी गयी पिक्चर में किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपके पास csc का यूजर नेम और पासवर्ड होना बहुत जरूरी है, जिसे आप सीएससी के थ्रू लॉगिन करके किसान क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते हैं, अगर आपको नहीं पता सीएससी का यूजरनेम और पासवर्ड कहां से मिलेगा, यूट्यूब में बहुत सी वीडियो है जिसे आप देख कर के अपने लिए यूजर नेम और पासवर्ड बना सकते हैं और सीएससी की वेबसाइट में लॉगिन कर सकते हैं,

credit card apply

स्टेप-3. आपके सामने नीचे दी गई पिक्चर शो होगी इसमें आप services पर क्लिक करें।

kisan credit card apply online

स्टेप -4. नीचे दी गई पिक्चर में आप सर्च बॉक्स में केसीसी टाइप करके सर्च करें और click here पर क्लिक करे।

credit card online process

इसे भी पड़े 

sbi credit card apply online

क्रेडिट कार्ड क्या होता है

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2022

स्टेप -5. इस पिक्चर में आप apply new kcc  पर क्लिक करें

kisan credit card

स्टेप -6. जिसका भी आप किसान क्रेडिट कार्ड बनाना चाहते हैं इस पिक्चर में उस व्यक्ति का आधार नंबर इसमें इंटर करना है और sumit  पर क्लिक करना है

kisan credit card apply online

step-7. जिस व्यक्ति का आधार संख्या ऊपर वाली पिक्चर में इंटर किया था उस व्यक्ति काअगर pm सम्मान निधि योजना में अकाउंट होगा तो उसकी पूरी डिटेल इस एप्लीकेशन में आ जाएगी जैसे अकाउंट नंबर, नाम,गांव का नाम सारी डिटेल इस पिक्चर में आ जाएगी बस इसी फॉर्म को आपको भरना है। और term and conditions को टिक करके submit details पर क्लिक करना है।

online process

credit card apply forms

kisan credit card online process

इसके बाद आपको आपकी पूरी डिटेल दिखाई जाएगी जो आपने इसमें इंटर की है, उसको आप अच्छे से देख ले और ok के बटन पर क्लिक करें,यह काम करने के बाद 25 या ₹30 रुपये आपके अकाउंट से काटे जाएंगे जो के प्रोसेसिंग का चार्ज रहता है यह होने के बाद आपको एक स्लिप दे दी जाती है जिसको आप प्रिंट करके आपने पास रख ले।

निष्कर्ष

दोस्तों यह था kisan credit card apply online करने का पूरा प्रोसेस अगर यह जानकारी से आपको कोई लाभ हुआ है या जानकारी अच्छी लगी है अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिनको भी क्रेडिट कार्ड बनाना है आपका किसान क्रेडिट कार्ड थोड़े दिन में आपके दिए हुए पते पर पहुंच जाएगा, अगर आपका कोई सवाल यां आपको कोई मुश्किल आ रही है तो निचे कमेंट में जरूर लिखे,

पोस्ट में बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

किरपा -जाते-जाते नीचे स्टार रेटिंग देना ना भूलें पांच नंबर का स्टार दबाने से अच्छा माना जाता है.

4.6/5 - (16 votes)

4 thoughts on “kisan credit card apply online l और kisan loan-2024”

Leave a Comment

शिमला में भारी बर्फ़ बारी | शिमला में गुमने की जगह भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन | बहुत ही कम बयाज पर भगवंत मान पंजाब के अगले cm हो सकते है,इन के बारे में जाने बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा प्रधानमंत्री आवास योजना | नया घर बनाने का अव्सर पेटीएम से 10 मिनट में 2 लाख पर्सनल लोन कैसे ले पंजाब राज्य का पुराना नाम और रहन सहन जो पुरे देश को जानना चाहिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के 6 मुख कमाल के प्रभाव टाइटैनिक जहाज के डूबने के 10 कारण जो सबको नहीं पता घर में बैठे बैठे ऑनलाइन credit card अप्लाई करे कार इन्सुरांस कितने प्रकार का होता है, हमें कोनसा करना चाहिए आपने मोबाइल से अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाए आधार कार्ड से10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ऑनलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर,नाम,पता बदले मोबाइल से अमेज़न से लाखो रुपये कमाए | वोह भी अपने मोबाइल से
शिमला में भारी बर्फ़ बारी | शिमला में गुमने की जगह भारतीय स्टेट बैंक पर्सनल लोन | बहुत ही कम बयाज पर भगवंत मान पंजाब के अगले cm हो सकते है,इन के बारे में जाने बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा प्रधानमंत्री आवास योजना | नया घर बनाने का अव्सर पेटीएम से 10 मिनट में 2 लाख पर्सनल लोन कैसे ले पंजाब राज्य का पुराना नाम और रहन सहन जो पुरे देश को जानना चाहिए पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ के 6 मुख कमाल के प्रभाव टाइटैनिक जहाज के डूबने के 10 कारण जो सबको नहीं पता घर में बैठे बैठे ऑनलाइन credit card अप्लाई करे कार इन्सुरांस कितने प्रकार का होता है, हमें कोनसा करना चाहिए आपने मोबाइल से अमेज़न से ऑनलाइन पैसे कमाए आधार कार्ड से10 हजार से लेकर 10 लाख तक लोन ऑनलाइन आधार कार्ड से मोबाइल नंबर,नाम,पता बदले मोबाइल से अमेज़न से लाखो रुपये कमाए | वोह भी अपने मोबाइल से