Table of Contents
शिमला में गुमने की जगह
अगर आप बर्फ देखने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन शिमला हो सकता है क्योंकि यहां shimla me ghumne ki jagah और उची उची चोटियां सफेद बर्फ से ढकी हुई जैसे के कुदरत ने अपनी सफेद रंग की चादर फैलाई हो और वहां की सुबह की सुनहरी धूप दिल को छू जाने वाली और हरियाली यह बहुत ही सुंदर नजारा होता है, ऐसा सुंदर नजारा आपको शिमला में देखने को मिल सकता है शिमला को हिल क्वीन भी कहा जाता है इसकी सुंदरता आपके दिल और मन को मोह लेने के लिए काफी है| और आपको दोबारा आने के लिए मजबूर करती है|
shimla mein ghumne ki jagah
शिमला भारत के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक है जो के हिमाचल प्रदेश की राजधानी भी है,और शिमला को1972 में जिला घोषित किया था, शिमला अपनी ऊंची ऊंची चोटियों और माल रोड, टॉयज ट्रेन और कुदरत की वास्तविक कला के लिए पूरे भारत में जाना जाता है, समुंदर की सतह से 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित shimla देश के सबसे खूबसूरत घूमने के स्थानों में से एक है,
ब्रिटिश सरकार का बी मनपसंद घूमने का स्थान था, अंग्रेजों ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी उस टाइम भी शिमला को ही रखा था,अंग्रेज यहां आ कर रहते थे उनकी बनाई हुई उची उची इमारतें जो कि घूमने का मुख्य स्थल है आज भी हिमाचल प्रदेश सरकार ने इसको बढ़िया से इसको बनाकर रखा है, आज मैं शिमला में घूमने के स्थानों के बारे में आपको बताऊंगा कृपा आप बने रहे |
शिमला घुमने का सही समय
आप कभी भी शिमला चले जाएं तो हर मौसम में वहां घूमने के लिए बढ़िया है क्योंकि शिमला का मौसम 12 महीने अनुकूल रहता है लेकिन अगर बात आती है कि सर्दियों में shimla कब जाना चाहिए तो नंबर से फरवरी आपके लिए बेस्ट समय है जिसमें शिमला मैं काफी बर्फबारी होती है जैसे के उची उची पहाड़ियों में, घरों की छतों पर रोड के ऊपर और मैदानों में आपको बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी, यह बहुत सुनदर नजारा होता है जो दिल को छू जाने वाला होता है, इसलिए सर्दियों के टाइम वहां जाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है|
chandigarh to shimla distance
aerials distance —–53 km
Road distances ——107 km
हवाईजहाज के द्वारा कैसे पहुचे
अगर आप हवाई यात्रा से शिमला जाना चाहते हैं तो शिमला शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर जुब्बडहट्टी हवाई अड्डा है, हवाई यात्रा का सफर भारत के किसी भी हवाई अड्डे से कर सकते हैं,दिल्ली और चंडीगढ़ से भी फ्लाइट मिल जाती है और फ्लाइट का किराया लगभग 6000 के अंदर ही रहता है लेकिन रेट कम ज्यादा होते रहते हैं|
शिमला ट्रेन के दुवारा कैसे पहुचे
दिल्ली से शिमला जाने के लिए काफी ट्रेन है मैं आज आपको दो ट्रेन के बारे में बताऊंगा अगर आप दिल्ली से शिमला जाने का सफर तय कर रहे हैं तो
1. कालका एक्सप्रेस- dehli से रात को 09:35 से चलेगी और सुबह 4:30 पर आपको कालका पहुंचा देगी|
इस ट्रेन की खास बात यह है के आप आपका सफर आराम से ट्रेन में गुजार सकते हैं जब आप 4:30 ट्रेन से उतरते हैं तभी 5:30 बजट टॉय ट्रेन है जो आपको 10:00 बजे शिमला बचा देती है तो आपके पास पूरा दिन घूमने के लिए है|
2. सताब्दी एक्सप्रेस- यह ट्रेन dehli से सुबह 07:40 से 11:45 कालका पहुंचा देती है |
शताब्दी एक्सप्रेस इसकी खास बात यह है के यह ट्रेन आपको दिल्ली से कालका 4 घंटे में पहुंचा देती है और जे ट्रेन बिल्कुल समय से चलती है कालका से shimla जाने के लिए 12:15 मैं हिमालया क्वीन ट्रेन है जो आपको शाम 05:20 पर पहुंचा देती है
शिमला रोड के दुवारा कैसे पहुचे
आपको कभी बाय रोड जाने का मौका मिले तो आप ट्रैक्ट दिल्ली से शिमला जाने के लिए बस ना पकड़े तो ठीक है उसमें कम बस है, और हो सकता है आपको शीट उसमें ना मिले, इसलिए मेरा आपको राय है अगर आप दिल्ली से शिमला के लिए आ रहे हैं तो दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए बस पकड़े उसमें आपको काफी बसें मिल जाएगी और फिर चंडीगढ़ से शिमला की बस पकड़े |
इसे भी पड़े :-
शिमला के पर्यटन स्थल की सूची
1. द रिज
2. क्रिस्ट चर्च
3. द शिमला स्टेट म्यूज़ियम
4. समर हिल्स
5. मॉल रोड
6. जाखू टेंपल
7. स्केंदेल पॉइंट
8. ग्रीन वैली
9. कुफरी
10. कालका शिमला
shimla ki yatra ( गुमने के स्थान )
1. द रिज
इसके पश्चिम में स्कैंडल प्वाइंट है और इसके पूरब में लकड़ बाजार है,जहां पर पानी का एक बड़ा जलाशय है जो शहर में पानी की आपूर्ति करता है मई के महीने में यहां समर फेस्टिवल मनाया जाता है इसके अलावा सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रम और न्यू ईयर पर होने वाले प्रोग्राम भी इस रिज पर आयोजित किए जाते हैं द रिज shimla में एक ऐसी जगह है, जहाँ पर एक बहुत बड़ी खुली सड़क है जो माल रोड के किनारे के पास है,
यहां पर आपको बर्फ से ढकी हुई पर्वत और शानदार नजारे देखने को मिलते हैं यहां दुकानों में हाथ की बनाई हुई चीजों को बेचते हैं यहां की खास बात यह है जहां पर है ब्रिटिश सरकार की रुकने की खास जगह थी यह काफी बड़ा सामाजिक शहर है,यह सुंदर जगह वहां आने वाले यात्रियों की दिल को अपनी तरफ आकर्षित करती हैं यहां पर सड़क के किनारे बहुत सारी दुकानें हैं बार,कैफे, रेस्टोरेंट्स यहां पर स्थानीय लोगों और यात्रियों से यह जगह पूरी भरी रहती है जो अपने आप में एक बहुत आकर्षित है, आगे पढ़ना जारी रखे
2. क्रिस्ट चर्च
ब्रिटिश सरकार इसे यह बना है shimla का एक लोकप्रिय की जगह जिसको आप बॉलीवुड की फिल्म थ्री इडियट में भी देख चुके हैं दादी जी पर स्थित यह चर्च का निर्माण साल 18 साल में किया था जिसको बनाने में लगभग 3 साल का समय लग गया था रिचार्ज के खिड़कियां, गिलास, टावर सब कुछ आकर्षित करने का हिस्सा है, जे भारत के सभी चर्चा में एक लोकप्रिय जगह है यह उत्तर भारत में दूसरा सबसे बड़ा प्राचीन चर्चा है अगर आप कुछ समय शांति से गुजारना चाहते हैं तो जगह बहुत बढ़िया क्योंकि यहां का माहौल बिल्कुल शांत है. आगे पढ़ना जारी रखें—
3. द शिमला स्टेट म्यूज़ियम
यह संग्रहालय सन 1947 में स्थापित किया गया शिमला में बना यह संग्रहालय ब्रिटिश सरकार द्वारा बनाया गया एक प्राचीन सभ्यता वाला संग्रहालय हैं यह संग्रहालय वहां के लोगों के बीच काफी प्रचलित है यहां पर मौजूद हाथ से बनाए गए चित्रकला और हाथ से बनाए गए वहां की संस्कृति की तस्वीरें आपको और भी जानने के लिए आपको प्रेरित करती है इन तस्वीरों मैं शब्दों को लिखा गया है कि जो आने वाली पीढ़ी इसको देख कर के और पढ़ कर और अपने शिमला की संस्कृति ओ जान सके यहां एक लाइब्रेरी है यहां पर आप बैठकर अच्छा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं|
4. समर हिल्स
shimla mein ghumne ki jagah में समर हिल्स का नाम भी बहुत मशहूर है ,इस की समुद्र तल से ऊंचाई 1283 मीटर है यह जगह देवधार पेड़ों से भरी हुई है और लवर्स को काफी पसंद आती है ,जो कि आप इसके नाम से ही जानते हैं के गर्मियों की पहाड़ियां जब आप यहां पर खड़े होकर चारों तरफ नजर घुमाएंगे,
तो आपको हरियाली ही हरियाली नजर आएगी उचे उचे शांत पहाड़ और पहाड़ो से नीचे को आती है हरियाली का नजारा एक बहुत ही दिलकश नजारा देखने को मिलता है सफेद बादलों के अंदर से निकली पहाड़ों की चोटियां आपके मन मैं हलचल तो करेगी ही, लेकिन आपको दोबारा आने के लिए मजबूर भी करेगी अगर आपका चारों तरफ हरियाली ही हरियाली देखने का मन है तो आप यहां जरूर आए|
5. मॉल रोड
– माल रोड को हॉट ऑफ shimla भी कहा जाता है क्योंकि यह क्षेत्र वहां का व्यवसाई क्षेत्र है मॉडल परम शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं, यहां पर आप खूब शॉपिंग कर सकते हैं यहां अपनी फैमिली और रिश्तेदारों के साथ बता सकते हैं और एक यादगारी बना सकते हैं माल रोड के पास लगा लक्कड़ बाजार यह हाथ की बनाई हुई चीजें के लिए काफी फेमस है यहां से आप अपनी पसंदीदा हाथ से बना हुआ सामान खरीद सकते हैं|
6. जाखू टेंपल
– जग्गू टेंपल शिमला की सबसे ऊंची चोटी जग्गू हिल पर स्थित है इस की समुद्र तल से ऊंचाई 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जहां से शिमला देखने का खूब मजा लिया जा सकता है, ऐसा माना जाता है कि भगवान राम के छोटे भाई भगवान लक्ष्मण के लिए संजीवनी खोज के दौरान हनुमान जी ने इस चोटी पर आराम किया था |
7. स्केंदेल पॉइंट
– क्या आपको पता है के सबसे पहला लव स्कैंडल कहां पर हुआ था तो आज हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं सबसे पहला लव स्कैंडल शिमला में हुआ था,shimla में आने वाले टूरिस्ट इस कहानी को जरूर पता करना चाहते हैं माना जाता है कि ब्रिटिश सरकार के शासन के दौरान पटियाला के महाराजा भूपेंद्र सिंह वॉइस राय की बेटी को पसंद करते थे उन्होंने इसी जगह वायसराय की बेटी को उठा लिया था, तब से इस जगह का नाम लोग लव स्कैंडल के नाम से जाने लगे, यह जगह माल रोड और द रिज के साथ सटा हुआ है| आगे पढ़ना जारी रखें—-
8. ग्रीन वैली
-ग्रीन वैली शिमला से कुफरी जाने वाले रास्ते में पढ़ती है जहां पर नीचे पहाड़ चारों तरफ से जंगली पेड़ पौधों लगे हुए हैं यह जगह फोटोग्राफी के लिए आदर्श है, अपनी यादगारी फोटोग्राफी के लिए यहां जरूर रुके और आप अपनी शिमला की ट्रिप में ग्रीनवैली जरूर जाएं यहां के खूबसूरत दृश्य और नजारे और शांत वातावरण आपको बहुत पसंद आएगा |
9. कुफरी
– शिमला से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा शहर है स्थानीय भाषा में कुफरी का मतलब होता है झील, यह जगह समुद्र तल से 2510 ऊंचाई पर और हम आलिया की घाटी में स्थित है यह जगह प्रेमियों और एडवेंचर किसकी लोगों को काफी पसंद आती है जब आपको परी जाते हैं,
तो वहां के शानदार है नजारे देखने को ही बनते हैं की एक खास बात यह है के यहां पर यात्रियों की भीड़ कम रहती है जब भी आप shimla mein ghumne ki jagah में जाएं तो आप कुफरी जरूर जाएं, वहां पर जाते ही आपको मन आपको मनभावने दृश्य देखने को मिल जाएंगे |
10. कालका शिमला
-कालका हरियाणा का एक छोटा सा शहर है शिमला जाने के लिए जहां से रेल मार्ग शुरू होता है ब्रिटिश सरकार के द्वारा 1898 में पहाड़ी क्षेत्रों को भारत की अन्य लाइनों के साथ मिला दिया गया था शिमला रेलवे स्टेशन भारत का पहाड़ी रेलवे स्टेशन है स्क्रीन की यात्रा के दौरान समर हिल, सोलन जैसे कई पर्यटक स्थलों से और भी कई खास जगहों से होकर गुजरना पड़ता है इस पहाड़ी रेल यात्रा के दौरान काफी मनभावन दृश्य , पुलों तथा कई सुरंगों अंदर से गुजरना होता है, इस पहाड़ी रेल यात्रा का काफी आनंद आता है |
11. शिमला में रहने के स्थान
– आप भारत के किसी भी कोने से अपनी छुट्टियां मनाने और काफी दिन रुकने का प्लान है तो आप को रोकने की कोई भी टेंशन नहीं है क्योंकि जहां पर काफी होटल बने हुए हैं जिसका लो प्राइस से लेकर हाई प्राइस तक चार्ज रहता है आप अपने बजट के हिसाब से बुक कर सकते हैं, आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में किसी में भी बुक कर सकते हैं, क्योंकि इनकी सेवा 24 घंटे रहती है|
12.शिमला का प्रसिद खाना
– शिमला में आप जो भी खाना चाहते हैं वह आपके मनपसंद है यहां काम ज्यादातर पसंदीदा दाल शोरबा चावल सब्जियां और ब्रेड खाने को मिल जाते हैं अगर हम दूसरे राज्यों की तुलना करें तो यहां पर मांसाहारी खाने को ज्यादा पसंद किया जाता है यहां के प्रोग्रामों में लाल मास और गेहूं की रोटी काफी पसंद की जाती है|
FAQ
Q 1. शिमला में क्या मशहूर है?
Ans. शिमला में द रिज काफी मशहूर जगह है जहां पर बर्फ के टाइम काफी भारी बर्फ पड़ती है और एक बर्फ की मोटी परत जम जाती है जिसमें बर्फ का खूब आनंद लिया जा सकता है|
Q 2. शिमला में सबसे अच्छी जगह कौन सी है?
Ans. शिमला की सबसे ऊंची चोटी पर जाखू मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है, जो समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर है. और जब उसमें खड़े होकर चारों तरफ शिमले का दृश्य देखते हैं तो काफी खूबसूरत और हरियाली से भरा हुआ लगता है|
Q 3. शिमला की फेमस चीज क्या है?
Ans. माल रोड पर लक्कड़ बाजार है जिसमें हाथ से बनाई हुई मजेदार आकृतियों को आप खरीद सकते हैं
Q 4. शिमला कैसे घूमे?
Ans. अगर आपके पास से पर्सनल व्हीकल है आप उसी से पूरा शिमला घूम सकते हैं अगर आपको घोड़े की सवारी का शौक है तो वहां आपको घूमने के लिए घोड़े भी मिल जाते हैं
Q 5. शिमला में बर्फबारी कब होती है?
Ans. नंबर से फरवरी आपके लिए बेस्ट समय है जिसमें शिमला मैं काफी बर्फबारी होती है जैसे के उची उची पहाड़ियों में, घरों की छतों पर रोड के ऊपर और मैदानों में आपको बर्फ ही बर्फ दिखाई देगी,
निष्कर्ष
दोस्तों आज आपने जाना है कि shimla me ghumne ki jagah कौन-कौन से हैं,मुझे आशा है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी आप चाहे शिमला के टूर में जाने का प्लान कर रहे हो या आप रास्ते में हो जा आप शिमला घूम रहे हो तो हम आपके यात्रा की मंगलमय कामना करते हैं,आपका सिमले कार्टून अच्छे से गुजरे और आप शिमला गुमकर अपनी एक यादगार बनाएं दोस्तों अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जो शिमला जाना चाहते हैं और नीचे कमेंट जरूर करें कि आपको यह जानकारी कैसी लगी | धन्यवाद